मुंबई, अमेरिकी फेड रिजर्व के उम्मीद के अनुरूप ब्याज दर में बढ़ोतरी के सिलसिले को विराम देने के बाद वैश्विक बाजार की मिलीजुली प्रतिक्रिया के बीच स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग, रियल्टी और टेक समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार तीन दिन की तेजी थमी।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 310.88 अंक अर्थात 0.49 प्रतिशत का गोता लगाकर 62917.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 67.80 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18688.10 अंक पर आ गया। वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.30 प्रतिशत चढ़कर 28,131.58 अंक और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत बढ़कर 32,049.91 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3664 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1740 में लिवाली जबकि 1784 में बिकवाली हुई वहीं 140 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियों में गिरावट जबकि 20 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के दस समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.08, वित्तीय सेवाएं 0.92, आईटी 0.51, दूरसंचार 0.33, यूटिलिटीज 0.16, बैंकिंग 1.28, धातु 0.38, पावर 0.18, रियल्टी 0.78 और टेक समूह के शेयर 0.60 प्रतिशत गिर गए।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18, हांगकांग का हैंगसेंग 2.17 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.74 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.43, जापान का निक्केई 0.05 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.40 प्रतिशत उतर गया।