गुवाहाटी, पिछले चार साल के दौरान अधिकतर समय प्रतिस्पर्धी मुक्केबाजी से वंचित रहे भारतीय मुक्केबाज अगले साल फरवरी में आस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास करेंगे और साथ ही प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने पुरूषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के शुरूआत के दौरान आज यहां पत्रकारों से कहा, हमने आस्ट्रेलियाई टीम को आमंत्रित किया है और उन्होंने फरवरी में आने के लिये हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इससे पहले महिला टीम एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये सर्बिया जाएगी। आस्ट्रेलियाई टीम का भारतीय मुक्केबाजों के साथ संयुक्त अभ्यास पिछले पांच साल से भी अधिक समय में किसी विदेशी टीम का पहला अभ्यास होगा। इसके अलावा बीएफआई ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के पेशेवर मुक्केबाजों को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने की अनुमति देने के फैसले का भी स्वागत किया।