संवेदनशील क्षेत्रों के अधिकारियों को, इंटरनेट नहीं इस्तेमाल करने के खास निर्देश
May 16, 2017
नई दिल्ली, ऐसे समय में जब पूरी दुनिया साइबर हमले का शिकार हो रही है, केन्द्र ने रणनीतिक और संवेदनशील क्षेत्रों में काम करने वाले सभी लोगों से कहा है कि वे बिना नेटवर्किंग वाले कम्प्यूटर पर काम करें और आंकड़े तथा संवेदनशील सूचनाएं रखने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल ना करें।
गृह, वित्त, रक्षा, विदेश मंत्रालयों और सुरक्षा एजेंसियों में संवेदनशील डेस्क पर काम करने वालों को एहतियात के तौर पर यह चेतावनी भेजी गयी है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का कहना है हम कुछ मंत्रालयों और विभागों में अधिकारियों को लगातार सलाह देते रहते हैं कि संवेदनशील सूचनाएं रखने के लिए वह बिना नेटवर्किंग वाले कम्प्यूटर का प्रयोग करें, ताकि उन्हें कोई हैक ना कर सके।
यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। अधिकारी ने कहा, रणनीतिक और संवेदनशील क्षेत्रों में काम करने वाले ज्यादातर अधिकारी बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं और फूलप्रूफ नेटवर्क सुनिश्चित करने के लिए यह चेतावनी अक्सर दी जाती है।