संसदीय समिति की रिपोर्ट ने खोली नोटबंदी की पोल- कमलनाथ

भोपाल,  कांग्रेस के मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले की पोल खुल गयी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस गलत निर्णय से देश के करोड़ों लोग तो परेशान हुए हीए किसान सबसे ज्यादा परेशान हुआ। रबी के सीजन में जब किसान को खाद बीज के लिय नकद राशि की जरूरत होती है तब अचानक नोटबंदी के कारण उनकी नकदी छीन ली गयी। इस रिपोर्ट से यहां की शिवराज सिंह चौहान सरकार का झूठ भी सामने आ गया है।

 कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने नोटबंदी को किसानों के हित में बताकर उनसे झूठ बोला। किसानों का दर्द सबसे छुपाते रहे। किसानों पर गोलियां तक चलवा दीं और अब वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसद की एक स्थायी समिति की बैठक में कृषि मंत्रालय ने माना कि नकदी की कमी के चलते लाखों किसान रबी सीजन में बुआई के लिए बीज.खाद नहीं खरीद सकेए जिसका उन पर काफी बुरा असर पड़ा।

Related Articles

Back to top button