नई दिल्ली, भारत के दिग्गज क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर राज्य सभा के सदस्य हैं। क्रिकेट के मैदान में 24 साल के करियर के दौरान वह इक्के-दुक्के मौके पर ही मैदान से दूर रहे लेकिन जहां तक संसद सदस्य के नाते संसद पहुंचने का सवाल है तो उनका रिकार्ड बेहद खराब रहा है। राज्य सभा के 12 नामांकित सदस्यों में से एक सचिन और फिल्म अभिनेत्री रेखा का रिकार्ड संसद में मौजूदगी के मामले में सबसे खराब रहा है।
सचिन 2012 में नामांकित किए गए थे और 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन तब से लेकर आज तक 348 दिनों के सत्र में वह सिर्फ 23 बार संसद में मौजूद रहे। रेखा तो इस दौरान सिर्फ 18 बार संसद पहुंचीं। रेखा को भी 2012 में नामांकित किया गया था। इस दौरान सचिन पर कुल 58.8 लाख रुपये खर्च हुए। यह राज्य सभा से प्राप्त आंकड़ा है। राज्य सभा सदस्य होने के नाते सचिन को प्रति माह 50 हजार रुपये का वेतन मिलता है। इशके अलावा प्रति माह 45 हजार रुपये संसदीय क्षेत्र के लिए खर्च, 15 हजार प्रति माह दफ्तर खर्च और यात्रा तथा दैनिक भत्ते मिलते हैं।