कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ‘विश्व हृदय दिवस’ पर कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त है और दिल संबंधी बीमारियों से पीड़ित बच्चों की मुफ्त में सर्जरी की जाती है।
सुश्री बनर्जी ने ‘विश्व हृदय दिवस’ पर ट्वीट किया, “आज ‘विश्व हृदय दिवस’ है। एक स्वस्थ्य शरीर के लिए एक स्वस्थ्य दिल जरूरी है। आप यह जानकर खुश होंगे कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार शिशुसती योजना के तहत दिल से संबंधित बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए मुफ्ती सर्जरी उपलब्ध कराती है।”
उन्होंने कहा, “हमारे राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में स्वास्थ सेवाएं प्रदान की जाती है।” ‘वर्ल्ड हर्ट फेडरेशन’ 29 सितंबर को एक अंतरराष्ट्रीय अभियान के रूप में विश्व ह्रदय दिवस मनाता है जिसका उद्देश्य दुनिया में मौत के सबसे बड़े कारण दिल संबंधी बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।