Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -23.03.2017

news buletan 85लखनऊ,23.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

modi-lucknow-rally_650x400_51483349890प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहिया को जयंती पर याद किया

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता व चिंतक राम मनोहर लोहिया को उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने लोहिया को प्रेरणा का कभी न खत्म होने वाला स्रोत बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, राम मनोहर लोहिया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। सामाजिक सशक्तिकरण तथा सेवा पर उनकी सेवा हमें हमेशा प्रेरित करती है। लोहिया का जन्म 1910 में हुआ था। वह ब्रिटिश शासन के आखिरी दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े।,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

modi3यूपी के सांसदों से नाश्ते पर मिले पीएम मोदी, दिए कई अहम निर्देश

नई दिल्ली,  पीएम मोदी ने आज यूपी के सांसदों को दिल्ली के सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर नाश्ते पर आमंत्रित किया। जहां मोदी की सांसदों के साथ एक बैठक हुयी। जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी मौजूद रहे। वाजिब है कि यूपी में भाजपा को 14 साल बाद भारी बहुमत से जीत मिली है। ऐसे में मोदी की ओर से यूपी की जीत पर सांसदों बधाई दी गयी। साथ ही योगी आदित्यनाथ के,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

modi1मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग को लेकर लिया एक बड़ा फैसला

नई दिल्ली,  अन्य पिछड़ा वर्ग को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले मे के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की जगह नए आयोग बनाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सामाजिक और शैक्षिक रुप से पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। अब ओबीसी में नई जातियों को शामिल करने के लिए संसद की इजाजत लेनी होगी। मोदी सरकार की इस फैसले से देश की तमाम जाति आधारित नौकरियों से लेकर बाकी कई सुविधाओं में फर्क पडना तय है। केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

uma bhartiउमा भारती ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली,  केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज विश्वास व्यक्त किया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर का निर्माण का उनका सपना अवश्य पूरा होगा। भारती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और अदालत का फैसला मान्य होगा। उन्होंने कहा, मैंने अयोध्या के आंदोलन में भागीदारी की थी। मैं उन नेताओं में से एक हूं, जिन्होंने अयोध्या आंदोलन में भागीदारी के लिए कभी खेद प्रकट नहीं किया, बल्कि गर्व किया। उन्होंने राममंदिर के लिए,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

asimanandमक्का मस्जिद ब्लास्ट मामला, हैदराबाद कोर्ट से स्वामी असीमानंद को मिली जमानत

नई दिल्ली,  बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट केस में मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद को कोर्ट से मक्का मस्जिद मामले में राहत मिली है। असीमानंद को आज ही रिहा किया जाना है। असीमानंद को हैदराबाद की अदालत ने बेल दे दी है। इस महीने ही उन्हें अजमेर ब्लास्ट केस में भी बरी कर दिया गया था। जयपुर के स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में स्वामी समेत 7 आरोपियों को बरी कर दिया था और 3 को दोषी पाकर उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। नई राहत के तौर पर असीमानंद को अब मक्का मस्जिद केस में भी बेल मिल गई है। गौरतलब है कि ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

modi1सरकार ने एनएसईबीसी के गठन को दी मंजूरी

नई दिल्ली,  केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनएसईबीसी) को एक संवैधानिक संस्था के रूप में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। संस्था को संवैधानिक दर्जा देने वाला विधेयक संसद में पेश किया जाएगा। आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और तीन अन्य सदस्य होंगे। मंत्रिमंडल ने पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग अधिनियम, 1993 को भी निरस्त कर दिया और,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

lohiaडॉ॰ राममनोहर लोहिया-मात्र चिन्तक ही नहीं, एक कर्मवीर भी

लखनऊ, आज महान समाजवादी विचारक, चिंतक डॉ॰ राममनोहर लोहिया का जन्म दिन है. डॉ॰ राममनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जनपद में (वर्तमान-अम्बेदकर नगर जनपद) अकबरपुर नामक स्थान में हुआ था। लोहिया जी केवल विचारक, चिन्तक ही नहीं, एक कर्मवीर भी थे। उन्होने अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक आन्दोलनों का नेतृत्व किया। सन 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उषा मेहता के साथ मिलकर उन्होने,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *