Breaking News

पहले तीन दिनों में ‘बैंक चोर’ ढेर, ‘फुल्लू’ रही बेहतर

मुंबई, बॉक्स ऑफिस पर यशराज की नई फिल्म ‘बैंक चोर’ को बुरी तरह से असफलता का सामना करना पड़ा। पहले तीन दिनों में 20 करोड़ की लागत वाली इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से खारिज कर दिया। रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की प्रमुख भूमिकाओं वाली ये फिल्म पहले तीन दिनों में चार करोड़ के आसपास की ही कमाई कर सकी।

रिलीज के पहले दिन, शुक्रवार को ‘बैंक चोर’ का कलेक्शन 1.75 करोड़ रहा, तो शनिवार को ये घटकर 1.40 करोड़ रह गया और रविवार को थोड़ा सुधार हुआ और कमाई 1.94 करोड़ हुई। वहीं शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘फुल्लू’ का बजट पांच करोड़ से कम था, पर इस फिल्म ने पहले दिन एक करोड़ की कमाई के साथ बेहतर शुरुआत की।

महिलाओं की माहवारी जैसे संवेदनशील विषय पर बनी ये फिल्म शनिवार और रविवार को डाउन रही और तीन दिनों में 2.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से फायदा हो रहा है। रविवार को इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन को लेकर कारोबारी जानकार मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्राफी के फाइनल के मैच ने इन दोनों फिल्मों के बिजनेस को प्रभावित किया।