Breaking News

समाज के सबसे कमजोर वर्ग के प्रति असंवेदनशील है, मोदी सरकार : राहुल गांधी

 

नई दिल्ली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर समाज के सबसे कमजोर वर्ग के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा कि व्हीलचैयर एवं ब्रेल टाइपराइटरों पर दिव्यांग कर लगाया गया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से वापस लेने की मांग की।

मोदी के पूर्व चीफ सेक्रेटरी होंगे, देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त

जीएसटी के तहत ब्रेल टाइप राइटरों, दिव्यांगों के वाहनों एवं व्हीलचेयरों तथा सहायक उपकरणों पर पांच से 18 प्रतिशत तक का कर लगाया गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, व्हीलचेयरों एवं ब्रेल टाइपराइटरों जैसे दिव्यांग उपकरणों पर जीएसटी एक बार फिर यह दिखाता है कि सरकार हमारे सबसे कमजोरों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है।

सपाने किया योगी सरकार से बड़ा सवाल, पूछा आखिर सपाईयों के साथ ये भेदभाव क्यों ?

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, कांग्रेस पार्टी इस दिव्यांग कर को पूरी तरह से वापस लेने की मांग करती है क्योंकि इससे हमारे लाखों दिव्यांग लोगों के लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा, जीएसटी को जल्दबाजी में लागू कर सरकार ने उन लोगों को छोड़ दिया है जिन्हें इस समर्थन की सबसे ज्यादा जरूरत है..जीएसटी तमाशा।