साइ प्रणीत को तीन लाख रूपये नकद पुरस्कार देगा बीएआई

नयी दिल्ली,  भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत बिस्वा सरमा ने थाईलैंड ओपन ग्रां प्री जीतने वाले बीसाइ प्रणीत को तीन लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। सरमा ने एक बयान में कहा, ‘यह मेरे और बीएआई के लिये गर्व की बात है कि साइ ने थाईलैंड में खिताब जीता। मैने मैच के तुरंत बाद उसे फोन करके बधाई दी।’ बीएआई के महासचिव अनूप नारंग ने बाद में कहा, ‘भारतीय बैडमिंटन के लिये यह बड़ा दिन है। हमें साइ की उपलब्धियों पर गर्व है। डाक्टर सरमा ने बीएआई की ओर से उन्हें तीन लाख रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button