रियो डी जनेरियो, इतालवी फुटबाल क्लब यूडीनीज और जर्मनी के क्लब हॉफेनहाइम का हिस्सा रह चुके मेकोसुएल ब्राजीलियाई सेरी-ए क्लब साओ पाउलो के साथ करार के बेहद करीब हैं। मेकोसुएल के एजेंट से मिली जानकारी के अनुसार, वह ब्राजील के ही एक अन्य क्लब मिनिएरो को छोड़कर वह साओ पाउलो के साथ जुड़ेंगे।
बैठक के बाद दोनों पक्षों ने तीन साल के करार सहमति जता दी है। ली ने कहा, साओ पाउलो जैसे क्लब के साथ खेलने के लिए मेकोसुएल बेहद उत्साहित हैं। अगर क्लब को जरूरत हुई, तो वह निश्चित तौर पर क्लब के साथ खेलने के लिए तैयार रहेंगे। यूओएल के अनुसार, साओ पाउलो ने मेकोसुएल को तीन साल के करार का प्रस्ताव दिया है। ब्राजीलियाई खिलाड़ी मेकोसुएल ने 2014 में यूडीनीज से एटलेटिको मिनिएरो क्लब के साथ जुड़ने के बाद क्लब के लिए अब तक 87 मैच खेले हैं।