सिंदूर मिटाने का क्या परिणाम होता है इसका जवाब दिया ऑपरेशन सिंदूर ने : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर देश के कोटि-कोटि लोगों की प्रतिज्ञा और भावनाओं का प्रतीक है और इससे आतंकवादी समझ गये होंगे कि ऐसी घिनौनी हरकत का क्या परिणाम होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दी गई जिससे आतंकवादी समझ गए होंगे की माता बहनों के सिंदूर मिटाने का परिणाम क्या होता है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर और उनके ट्रेनिंग सेंटर पर जोरदार प्रहार किया। पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर जब हमारी मिसाइलों ने हमला बोला तो आतंक की इमारतों के साथ-साथ आतंकवादियों का हौसला भी थर्रा उठा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत में आतंकवादियों को बढावा देने वाले पाकिस्तान के सीने पर हमने वार किया है। जो पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण देता है हमारी सेना ने उस पाकिस्तान के एयरबेस जैसे ढांचे को पूरी तरह तबाह कर दिया और आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। पाकिस्तान के सीने में पल रहे आतंकवाद के अड्डों को खंडहर बना दिया।”

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाडा था इसलिए हमने आतंक के हेडक्वार्टर को ही उजाड़ दिया है। इस हमले में 100 से ज्यादा उन आतंकवादियों को मारा गया है जो लंबे समय से पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ साजिश करते हुए खुलेआम घूम रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने एक और दुस्साहस किया और आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय भारत पर ही हमला शुरू कर दिया। हमारे “स्कूलों, अस्पतालों, मंदिरों और गुरुद्वारों तथा नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। हमारे सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया और इससे पाकिस्तान खुद ही बेनकाब हो गया।

Related Articles

Back to top button