Breaking News

सीरिया में आतंकवादी हमले में 12 लोगों की मौत

दमिश्क , सीरिया के अलेप्पो प्रांत में आतंकवादियों के गुट ने एक गांव पर मोर्टार से हमला कर दिया जिसमें 12 नागरिकों की मौत हो गयी।  स्थानीय पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस हमले में 15 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अलेप्पो शहर के बाहरी रशीदीन क्षेत्र में तैनात सशस्त्र गुटों ने अलेप्पो के दक्षिणी क्षेत्र को निशाना बनाकर कई माेर्टार दागे जो अल-वदीही गांव में जाकर गिरे।  सूत्रों के मुताबिक इस हमले में सीरिया पुलिस सेवा के एक अधिकारी की मौत हाे गयी और कई महिलाएं तथा बच्चे घायल हो गए। इस हमले में काफी नुकसान भी हुआ है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सीरिया वर्ष 2011 से ही गृह युद्ध के संकट से जूझ रहा है, जिसमें सरकारी सेना कई विपक्षी संगठनों के अलावा आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ रही है। अप्रैल में आतंकवादियों ने सीरिया के हमा, अलेप्पो और लताकिया प्रांत में कई हमले किए थे। सरकारी सेना ने इसके जवाब में इदलिब प्रांत में बचे हुए आतंकवादियों पर हमले तेज कर दिए हैं।