मुंबई, कपिल शर्मा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी एक गलती की वजह से उनका करियर खतरे में पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया से इंडिया लौटते वक्त कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच जो हुआ वो जगजाहिर है। कपिल ने ना केवल सुनील को बुरा भला कहा बल्कि उन पर हाथ भी उठाया। नाराज सुनील ने शो छोड़ दिया। कपिल ने सोचा की सुनील वापस आ जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सुनील ग्रोवर की कमी की वजह से द कपिल शर्मा शो की टीआरपी गिरकर निचे आ गयी है।
सुनील के साथ हुए झगड़े के बाद अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया। माफी मांगने के बावजूद जब ये तीनों शो पर नहीं लौटे तो कपिल ने राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल के साथ एपिसोड़ शूट किया। सुनील की कमी के चलते शो की टीआरपी बहुत निचे गिर गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल का शो नॉन फिक्शन शोज में इंडिया में नंबर 1 पोजीशन पर था लेकिन अब टीआरपी गिरने की वजह से शो टॉप 10 से भी बाहर हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल वाले सुनील ग्रोवर को शो में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सुनील लौट आए तो सब ठीक हो सकता है वरना अगर ऐसे ही चलता रहा तो कपिल के इस शो को हमें अलविदा कहना पड़ सकता है।