सूचना विभाग के नये हाईटेक भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ-नवनीत सहगल
August 25, 2016
लखनऊ, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवीन भवन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। सूचना विभाग के नवीन भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा। नये भवन में समस्त सूचना स्टाफ को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण एयर कंडीशन्ड वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा जिससे समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की कार्य क्षमता एवं दक्षता में वृद्धि होगी। सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों, योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यों में अत्याधिक सुविधा होगी।
प्रमुख सचिव श्री सहगल ने कहा कि सूचना विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मी मेरे परिवार के सदस्यों के समान है। उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरा नैतिक दायित्व एवं जिम्मेदारी है। सूचना विभाग के समस्त संवर्गो के अधिकारियौ/कर्मियों की समस्याओं का निराकरण कराने की ठोस एवं सार्थक पहल की जायेगी। उन्होंने सभी संवर्गों के अधिकारियों/कर्मचारियों के संगठनों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे इस दिशा में शीघ्र ठोस प्रस्ताव विभागाध्यक्ष/ सूचना निदेशक के माध्यम से शासन को उपलब्ध करायें ताकि उनके निराकरण हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।