नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के समर्थकों द्वारा लगातार निशाना बनाए जाने के बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री स्वतंत्र दुनिया में पहले नेता हैं जो सोशल मीडिया पर बदतमीजी करने वालों (ट्रॉल) का गिरोह चला रहे हैं।
पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का उदय डिजिटल मीडिया में गालीगलौज और नफरत फैलाने वालों की खासी वृद्धि से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुप्त पहचान और शून्य जवाबदेही के साथ फर्जी खबरें फैलाना और जाति, धर्म, क्षेत्र, लिंग, नस्ल के आधार पर लोगों पर निशाना साधना भाजपा के काम करने का ढंग रहा है।
उन्होंने दावा किया कि यह अभूतपूर्व है कि देश के प्रधानमंत्री ऐसे ट्रॉल को सक्रिय रूप से बढ़ावा देते हैं, उन्हें फॉलो करते हैं और मुलाकात करते हैं। पूर्व मोदी समर्थक साध्वी खोसला ने हाल ही में ऐसे आपत्तिजनक चलनों का एक जानेमाने पत्रकार के समक्ष पर्दाफाश किया है। कुमार ने कांग्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हैरानी की बात है कि अब ऐसे ट्रॉल खोसला तथा पत्रकार पर हमला बोल रहे हैं। कुमार ने ट्रॉल के वीडियो क्लिप दिखाए। उन्होंने दावा किया कि ऐसे कुछ आपत्तिजनक चलनों में मोदी के खिलाफ लिखने वाले लोगों की पहचान कर अपमानित करना और धमकी देना शामिल है। उन्होंने एक उदाहरण का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि अमर्त्य सेन की पुत्री नंदना सेन की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गयी और फिर उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वितरित किया गया क्योंकि नोबल पुरस्कार से सम्मानित सेन ने प्रधानमंत्री की आलोचना की थी। कुमार ने कहा कि ट्रॉल गिरोह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी के पुत्र को भी नहीं बख्शा क्योंकि शौरी ने मोदी की आलोचना की थी।