नयी दिल्ली, भारतीय मुक्केबाजों ने बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 68वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में दो पदक पक्के कर लिये जब मोहम्मद हुसमुद्दीन (56 किलो) और मीना कुमारी मेसनाम (54 किलो) सेमीफाइनल में पहुंच गए। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन हुसमुद्दीन ने बुल्गारिया के डुश्को ब्लागोवेत्सोव को हराया। वहीं महिला वर्ग में मीना कुमारी ने सिंगापुर की एफाशा कमरूद्दीन को मात दी।
मनोज कुमार (69 किलो) हालांकि क्वार्टर फाइनल में मारीशस के मर्वेन क्लेयर से हारकर बाहर हो गई। थामस मेतेइ मेयांगबेम (64 किलो), गौरव (91 किलो) और दीपक सिंह (52 किलो) भी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। थामस को बुल्गारिया के एरिन इस्मेतोव ने हराया जबकि वेल्श के कोडी डेविस ने गौरव को मात दी। दीपक को स्थानीय मुक्केबाज डेनियल एसेनोव ने हराया। महिला वर्ग में प्रीति बेनवाल (60 किलो) और मोनिका साउन (75 किलो) भी बाहर हो गई।