नई दिल्ली, नई दिल्ली देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि स्वतंत्र होना पर्याप्त नहीं है क्योंकि दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत आतंकवाद की समस्या के खिलाफ लड़ेगा और विजय हासिल करेगा। आडवाणी ने अपने आवास पर ध्वजारोहण करने के बाद कहा, भारतीय राष्ट्रभक्तों के लिए केवल स्वतंत्रता पर्याप्त नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण काम यह है कि स्वतंत्रता को स्वशासन में परिवर्तित किया जाए। पूरा देश आज इस कार्य के प्रति समर्पित है और मुझे विश्वास है कि भारत एक स्वशासित और सर्वश्रेष्ठ शासित देश के तौर पर दुनिया भर में अच्छा नाम हासिल करेगा। कश्मीर के मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, मैंने पहले ही कहा है कि देश में शासन कर रही नयी सरकार को यह सुनिश्चित करना है कि स्वतंत्रता स्वशासन बने। पीओके और गिलगिट की घटनाओं के बारे में आडवाणी ने कहा, इन दिनों देश के सामने बड़ी समस्या आतंकवाद है। मैं आशा करता हूं कि भारत इस संकट से निपटने में पीछे नहीं रहेगा। हम इस समस्या से लड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस पर विजय प्राप्त करेंगे। आडवाणी ने स्मरण किया कि आजादी के बाद उनको अटल बिहारी वाजपेयी के साथ दिल्ली में भारतीय जन संघ के काम की जिम्मेदारी दी गई।