नयी दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालयए भारतीय जनता पार्टी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय पर पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने वाले चैनलों के पत्रकारों को धमकी देने का आरोप लगाते हुए इसमें लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात के स्थानीय चैनलों को को गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने पर फोन से डराया और धमकाया जा रहा है तथा पत्रकारों को परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। गुजरात भाजपा के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन करके चैनलों के प्रबंधन को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तो एक कदम आगे निकल कर चुनाव आयोग को ही आदेश देने लग गये हैं। सुरजेवाला ने आयोग से इन सब स्थितियों को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकारों को धमकी देना बरर्दास्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कवच बनकर काम करेगी।
राहुल गांधी का साक्षात्कार गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले आज कुछ चैनलों में प्रसारित हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि इन चैनलों पर प्रसारित श्री गांधी के साक्षात्कार तथा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भाजपा और उसके नेता बौखला गए हैं इसलिए पत्रकारों को धमकी दी जा रही है।