Breaking News

अंतरिम बजट विकसित भारत के लक्ष्य की सुनहरी पहल: दिनेश शर्मा

गोण्डा, उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अंतरिम बजट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को दिशा निर्धारित करने की सुनहरी पहल साबित होगी।

दिनेश शर्मा ने भाजपा कार्यालय में रविवार को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पीएम मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के आदर्श वाक्य में शामिल हर वर्ग के गरीब,युवा,अन्नदाता और नारी सहित सभी का समुचित उत्थान हो रहा है। भारत को 2014 से पहले की नाजुक अर्थव्यवस्था से आर्थिक प्रबंधन में विश्व नेता बनने के मोदी सरकार के प्रयासों को रेखांकित करने के लिए एवं साथ ही साथ कुप्रबंधन के पिछले दौर से सबक लेने के लिए संसद के समक्ष एक श्वेत पत्र रखेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की आर्थिक वृद्धि बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। जिसका सबसे अच्छा उदाहरण हवाई अड्डे की संख्या में प्रयाप्त वृद्धि है जो अब बढ़कर 149 पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता हमेशा मोदी सरकार के सुशासन मॉडल का एक प्रमुख पहलू रही है।भाजपा सरकार न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप और अधिकतम शासन के मार्ग पर कार्य करती है। सुशासन का यह मॉडल मूल रूप से हर चीज के केंद्र में आम नागरिक को रखता है। इस मॉडल के आधार पर करदाता अब फेसलेस मूल्यांकन की सेवा का आनंद ले रहा है।