Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय प्रयाग फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी हवा बदलो

bollyमुंबई,  सामाजिक जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म हवा बदलो इलाहाबाद में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रयाग फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी। इस लघु फिल्म के कलाकारों में विवेक ओबेरॉय, कल्कि कोचलिन, वीर दास और गोविंद नामदेव भी शामिल हैं। कार्मिक वर्मा निर्देशित हवा बदलो सामाजिक जागरूकता अभियान के तौर पर बनाई गई लघु फिल्म है। इसमें वायु प्रदूषण और यातायात पुलिस के प्रति लोगों के व्यवहार को दर्शाया गया है। प्रभावकारी संदेश देने के कारण यह लघु फिल्म इस महोत्सव का हिस्सा बनी है।

कल्कि ने अपने बयान में कहा, हवा बदलो के आईएफएफपी में शामिल होने की बात सुनकर मैं बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि इसका चयन हम सबके लिए हवा में और अधिक बदलाव लेकर आएगा। अभियान के बारे में गेल  लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बी.सी. त्रिपाठी ने कहा, वायु प्रदूषण पिछले कुछ वर्षो में बढ़ते हुए खतरे के रूप में साबित हुआ है। सांस की बीमारियों के बढ़ते मामलों ने यह जरूर कर दिया है कि हम भविष्य की ओर एक सही रास्ते का चयन करें। त्रिपाठी ने बताया कि गेल (इंडिया) लिमिटेड हवा बदलो के साथ जुड़कर बेहद खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *