लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने गोल्ड जीतने पर हिमा दास को बधाई दी है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, असम के गाँव से निकलकर World U-20 मुक़ाबले में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय धावक बनने पर हिमा दास के साथ-साथ उनके किसान परिवार और उन सब देशवासियों को बधाई जिनका प्रतिनिधित्व वो कर रहीं थीं. हिमा दास को जीवन में और भी गति और प्रगति के लिए शुभकामनाएँ!
वही शिवपाल सिंह ने ट्वीट कर कहा, असम के एक कृषक परिवार में जन्मी,पांच भाई बहनों में सबसे छोटी बेटी व हिंदुस्तान की ‘नई उड़नपरी’ ने फिनलैंड के टेम्पेयर शहर में भारत के लिए इतिहास रच दिया है। आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा को 51.46 सेकेंड में पूरी कर गोल्ड जीतने पर #हिमा_दास को बधाई।