Breaking News

अखिलेश यादव के विवादित बयान के खिलाफ उत्तर प्रदेश गाै सेवा आयोग के अध्यक्ष ने खोला मोर्चा

झांसी, उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गौशालाओं और गोबर को लेकर की गयी टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शनिवार को कहा कि इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी न केवल भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा तथा करोड़ो गौ भक्तों का अपमान है बल्कि यह भगवान श्रीकृष्ण, नंदबाबा, यदुवंश ,किसानों, गौपालकों और संपूर्ण सनातन की आस्था पर आघात है।

यहां पत्रकारों से इस संबंध में वार्ता करते हुए गोसेवा आयोग के अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी से सवाल किया कि वह बताएं कि उनके शासनकाल में गौ संरक्षण के लिए क्या ठोस कदम उठाये गये । वास्तविकता यह है कि समाजवादी पार्टी ने कभी गौ सेवा को प्राथमिकता नहीं दी।

उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा “ कुछ नेता मात्र स्वार्थ की राजनीतिक के लिए अपने पूर्वजों, महापुरूषों और परंपराओं का अपमान करने में भी नहीं हिचकते हैं। इतिहास गवाह है कि जिन्हें खुश करने के लिए वे सनातन परंपरा पर चोट कर रहे हैं वे किसी के सगे नहीं हैं। ”

उन्होंने समाजवादी पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और गौमाता के सम्मान से खिलवाड़ न कें। गौमाता और गौशालाओं का अपमान अब हिंदू समाज सहन नहीं करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार और गौ सेवा आयोग गौमाता की रक्षा एवं संवर्धन के लिए संकल्पित हैं।