Breaking News

अखिलेश यादव को पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है: सीएम योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान और उसके संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के बारे में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का हवाला देते हुये सपा सुप्रीमो की शिक्षा दीक्षा पर कटाक्ष किया है।

योगी ने अखिलेश द्वारा पाकिस्तान को भारत का वास्तविक दुश्मन नहीं होने के बारे में दिये गये बयान पर तंज कसते हुये मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए।” इतना ही नहीं योगी ने अखिलेश को ‘तमंचावादी’ भी करार दिया।

योगी ने कहा, “वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।” गौरतलब है कि अखिलेश ने एक साक्षात्कार में सोमवार को कहा था कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते हैं। भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति के कारण पाकिस्तान को दुश्मन मानती है।

इससे पहले भी अखिलेश ने भारत के स्वाधीनता आंदोलन में जिन्ना के योगदान की तुलना महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पं नेहरू के योगदान से की थी।