Breaking News

अखिलेश यादव क्यों बोले ?- ज्यादा नही दे सकते, इस पर केस हो जायेगा और हम पर भी

लखनऊ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता बड़ों के साथ-साथ बच्चों मे भी है। और वह भी बच्चों की हौसला अफजाई करने मे कोई कसर नही छोड़ते हैं।

अखिलेश यादव ने, सोशल मीडिया पर यह गाना पोस्ट कर, उठाया बड़ा सवाल

अखिलेश यादव को नही भाया, मुख्यमंत्री योगी का यह व्यवहार, पूछा- क्यों तोड़ी परंपरा ?

ईद पर मुबारकबाद देने ऐशबाग ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव रोजेदारों के साथ बैठकर सेवाइयां खा रहे थे कि एक रोजेदार अपने बच्चे को लेकर उनके पास पहुंचा। उसने अखिलेश को बताया कि उनका बेटा उन्हें एक गाना सुनाना चाहता है। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री ने बच्चे को इशारा करके अपने पासा बुलाया और गाना सुनने को कहा।

भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता वाली प्रवर समिति मे बनी आम सहमति, पिछड़ा वर्ग आयोग को मिलेगा संवैधानिक दर्जा

लखनऊ मे तोड़ी गई, गौतम बुद्ध की प्रतिमा, बौद्ध अनुयायियों ने किया, विरोध प्रदर्शन

 बच्चे ने अखिलेश यादव के कहने पर गाना सुनाया-

”जिस मिट्टी में हमने जन्म लिया वो अपनी जिम्मेदारी है…यूपी अपनी मां है, मां की हमपर कर्जेदारी है।
खाओ कसम की घर-घर तक शिक्षा का दीप जालएंगे, गांव की अंतिम झोपड़ी तक हर सुविधा पहुंचाएंगे।”

मौजूदा राजनैतिक स्थिति और सामाजिक न्याय पर, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा-राम -राम जपना, पराया काम अपना

गाना सुनकर अखिलेश यादव बहुत खुश हुये। दरअसल बच्चे ने जो गाना सुनाया वह अखिलेश यादव के यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनपर पर ही बना था।  अपनी खुशी का इजहार और बच्चे की हौसला अफजाई करने के लिये अखिलेश यादव ने अपने गार्ड से रूपये लेकर, 2 हजार बच्चे को दिए। फिर हंसते हुये बच्चे से बोले, ”2 हजार से ज्यादा दे नहीं सकते, ये ब्लैक मनी हो जाएगा मोदी साहब कहेंगे।” फिर बच्चे के पिता से मुखातिब हुये, ”2 हजार से ज्यादा देंगे तो लिखकर बताना पड़ेगा, लेकिन ये दे नहीं पाएगा। इसपर केस हो जाएगा और हमपर भी।”

पूरे प्रदेश में घूमकर, पुराने समाजवादियों को जोड़ रहा हूं: शिवपाल सिंह

समाजवादी पार्टी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश मे सभी मुश्किल दौर से गुजर रहे