Breaking News

अखिलेश यादव ने कहा, खुशी है कि किसी को न्याय मिला….

लखनऊ, हैदराबाद में बलात्कार के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड. में शुक्रवार को मारे जाने पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि खुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है ।

शुक्रवार दोपहर उन्होंने एक ट्विट में कहा ‘आख़िर क़ानून से भागने वाले… इंसाफ़ से कितनी दूर भागते । खुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है लेकिन असली ख़ुशी तब होगी जब ऐसी कारगर निवारक सुरक्षा व्यवस्था व प्रतिरक्षक सामाजिक वातावरण बने जहां ऐसे जघन्य अपराध कभी भी किसी बहन-बेटी के साथ घटित ही न हों।’