उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज वृन्दावन में स्थित निराश्रित विधवा आश्रमों को कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने इन आश्रमों के लिए जो घोषणाएं की हैं उनमें आर0ओ0 वाटर सिस्टम, सेण्ट्रलाइज्ड सोलर वाटर हीटर, सोलर पावर प्लाण्ट तथा कमरों के लिए वाटर कूलर जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराना शामिल हैं।
अखिलेश यादव ने इन सुविधाओं की घोषणा समाज के दुर्बल, निराश्रित एवं संसाधन विहीन वर्गाें के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धताओं के मद्देनजर की है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वृन्दावन में स्थित निराश्रित विधवा आश्रमों का नवीनीकरण कराया जा रहा है। कई आश्रमों का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष पर तेजी से काम किया जा रहा है।