अखिलेश यादव ने कुछ इस तरह दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि……..
October 31, 2017
लखनऊ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पार्टी कार्यालय में आयोजित सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव को हम समाजवादी लोग याद कर रहे हैं.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह आयोजकों को धन्यवाद करना चाहता हैं. जब कभी भी वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी जाती है, यह मैदान भर जाता है. आचार्य नरेंद्र देव जी को भी याद करने का दिन है आज. सरदार पटेल ने देश को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लाखों किसानों का भरोसा सरदार पटेल पर था.
इस दौरान अखिलेश ने कहा कि अगली बार जब ये जयंती मनाई जाए तो ऐसा ना हो की कोई भी वर्ग का नेता छूट जाए. अखिलेश यादव ने कहा सरदार पटेल ने देश को एक किया लेकिन अब कुछ ताकतें देश को तोड़ना चाहती हैं. ये ताकतें सरदार पटेल के लिए लोहा इकट्ठा कर रही हैं.
अखिलेश ने कहा कि हम भरोसा दिलाते हैं कि सरदार पटेल के नाम पर बड़ा काम करेंगे.आप सबको संकल्प लेना होगा. देश सबका है जब सबका सम्मान होगा तब ही देश का सम्मान होगा. हम अपने भाइयों को भाई जैसा सम्मान देने का काम करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं. उस पर भरोसा कैसे कर लेते हैं. गरीब, किसान, युवा परेशान है. नौकरियां भी जा रही हैं.
गन्ना किसानों के साथ भी धोखा हुआ. अखिलेश ने कहा कि हम विकास रोकने वाली सरकार की पोल खोलेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग कानून व्यवस्था मानते नहीं हैं. पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक के किसान सब सड़कों पर आ गए हैं. केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया. अखिलेश ने सीएम योगी पर आरोप लगाया कि जब मुख्यमंत्री हिमांचल गए तो झूठ बोल दिया कि हमने 7 माह में आलू किसानों को खुशहाल कर दिया.