अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल राम नाईक को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके पहले अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस की और मीडिया के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमने जो काम किया शायद वो जनता को पसंद नहीं आया। मुझे उम्मीद है कि अब जो सरकार आएगी वो और अच्छा काम करेगी।
उन्होंने कहा कि हमने एक्सप्रेस वे बनाया पर अब लगता है कि नई सरकार यहां बुलेट ट्रेन लाएगी। किसानों की कर्ज माफी पर उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में क्या होता है इसका मुझे इंतजार है।





