अखिलेश यादव ने सीएम योगी को दिया, सेल्फी लेने का सुझाव, सेल्फी स्पाट भी बताया?
July 26, 2017
लखनऊ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सेल्फी लेने का सुझाव दिया है. उन्होने इसके लिये लखनऊ मे सेल्फी स्पाट भी बताया है जहां पर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सेल्फी लेनी चाहिये.
अखिलेश यादव ने विधान परिषद में कहा कि भाजपा सरकार का बजट झुठ का पुलिंदा है, सपा सरकार के कामो को अपना बात कर योजनाए चला रहे है. अखिलेश यादव ने सवाल किया लखनऊ मेट्रो की रफ्तार किसने रोकी, नेता सदन बताएं. उन्होंने पूछा कि सरकार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे से बड़ी सड़क कब बनाएगी? जनहित में चल रही योजनाओं को वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया.
अखिलेश यादव ने कहा कि साबरमती से ज्यादा बेहतर गोमती नदी बन रही थी, इसलिए सरकार जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई से हमें डराते हो. केंद्र में जिसकी भी सरकार रही है उस ने सीबीआई जांच की बात कहकर नेताओं को डराने का काम किया है. जिस का जीता जागता उदाहरण लालू प्रसाद यादव है.
उन्होंने गोमती किनारे घूमने आने वाले लोगों की बात करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पता ही नहीं है कि सरकार यहां की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश कर रही है.अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन को गोमती नदी के किनारे जाकर सेल्फी लेनी चाहिए. गोमती नदी को हमने नई पहचान दी है.