लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2017 से पहले अखिलेश सरकार मदरसा शिक्षकों को लाभ देने की तैयारी में है। सरकार की ओर से शिक्षकों के मानदेय में एक हजार रुपये बढ़ोत्तरी का मन बना लिया गया है। अब मदरसे में पढ़ाने वाले स्नातक शिक्षकों को भी 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान मिल सकेगा। जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट मीटिंग में पास कराया जाएगा। केंद्र सरकार की मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत स्नातक शिक्षकों को अभी तक 6 हजार रुपये मिलते थे। प्रदेश सरकार की ओर से इसमें 2 हजार रुपये और जोड़े जाते थे। ऐसे में इन्हें 8 हजार रुपये महीना और मिलता है। केंद्र सरकार ने अपना अंश बढाकर 6 हजार से 12 हजार रुपये कर दिया है। इसी को देखते हुए अब अखिलेश सरकार ने भी अपना अंश 2 से तीन हजार देने का मन बना लिया है। वही परास्नातक शिक्षकों को पहले ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 15 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब 17 हजार शिक्षकों को लाभ मिलेगा।