Breaking News

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के संयुक्त सचिव बने भवेश पटेल

चेन्नई,  गुजरात राज्य शतरंज संघ के सचिव भवेश पटेल को सर्वसम्मति से आखिल भारतीय शतरंज महासंघ  का संयुक्त सचिव चुन लिया गया। उनका चयन यहां हुई केंद्रीय परिषद की बैठक में हुआ।  बैठक में एआईसीएफ के सदस्यों में यह एकमात्र बदलाव हुआ है। पटेल पिछले चार साल से गुजरात शतरंज संघ से जुड़े हैं।

पटेल ने कहा, मैं इस पद पर चुने जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इससे मुझे गुजरात में शतरंज को मजबूत करने में मदद मिलेगी। नए सचिव ने कहा कि वह भारत में विश्व स्तर के टूर्नामेंट आयोजित कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा, इस साल हम गुजरात में विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन करेंगे। हमारा ध्यान इस तरह के टूर्नामेंट पूरे भारत में आयोजित कराने पर है ताकि युवाओं को भरपूर मौका मिले और वह भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें।