अदाकारी नहीं, अपनी एक बात से जैकलिन ने जीता सबका दिल

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीस अपने निजी फोटो शूट के लिए मेकअप या छवि सुधार अनुप्रयोगों से दूर रहती हैं, क्योंकि वह प्राकृतिक सौंदर्य को महत्व देती हैं और खामियों की शक्ति पर विश्वास करती हैं। यह पूछे जाने पर कि वह अपनी त्वचा के प्रति कितना सहज है? जैकलिन ने कहा, हमारी खामियां हमें इंसान और उसके बाद अधिक खूबसूरत बनाती हैं। ये दोष नहीं हैं, ये हमें वह बनाती हैं, जो हम होते हैं।

अक्सर, फिल्म कलाकारों की तस्वीरें एडिटिड, फोटोशॉप और एअरब्रश के अंतर्गत आती हैं, लेकिन यहां कई ऐसे कलाकार भी हैं, जो प्राकृतिक सौंदर्य को तवज्जो देते हैं। जैकलिन भी प्राकृतिक सौंदर्य की वकालत करती हैं और वह स्वस्थ और जैविक पदार्थो का सेवन करती हैं। अभिनेत्री इंडियन कोल्ड प्रेस्ड जूस ब्रांड में निवेशक भी हैं।

Related Articles

Back to top button