अदालत में चली गोली,तीन लोगो की मौत

नयी दिल्ली, दिल्ली की रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर दो बदमाशों ने हमला किया और पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोगी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

रोहिणी के पुलिस उपयुक्त ने बताया कि गोगी को तिहाड़ जेल में बंद किया था जिसे शुक्रवार को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान अदालत परिसर में दो बदमाशों ने गोगी पर हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें गोगी के साथ दोनों बदमाश मारे गए।

उन्होंने बताया कि हमलावर वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट परिसर में पहुंचे थे जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई। हमलावरों की फ़िलहाल पहचान नहीं हुई है।

ग़ौरतलब है कि जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button