अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में स्थित उत्तरायण अनाथ बालिका आश्रम की बच्चियों के लिए समाजसेवी रंजीत घोष ने एक अनोखा दिन बनाया। यह आयोजन न केवल अनाथ बच्चियों के लिए एक आनंदमय दिन था, बल्कि समाज में उनके प्रति संवेदनशीलता और समर्थन का प्रदर्शन भी था।
दरअसल रंजीत ने बच्चियों को हैमिल्टनगंज काली पूजा मेले में घुमाया, जहां उन्होंने विभिन्न झूलों, सर्कस और मिठाइयों का आनंद लिया।
जैसा कि रंजीत घोष ने बताया कि यह आयोजन पिछले 15 वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा,“मैंने 15 वर्ष पहले सोचा था कि अनाथ बच्चों को मेला घुमाकर उन्हें उनकी स्थिति के अहसास से मुक्त किया जा सकता है। तब से मैं हर साल इस आयोजन को करता आ रहा हूं।”
इस वर्ष भी हैमिल्टनगंज में लगी मेले में घूमकर अनाथ आश्रम की बच्चियों ने उत्सुकता व्यक्त की। उन्होंने विभिन्न झूलों, सर्कस और मिठाइयों का आनंद लिया। साथ ही सभी बच्चियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी।
इसके अलावा, रंजीत घोष ने हैमिल्टनगंज बस स्टैंड के पास के शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
रंजीत घोष के इस अनोखे उपहार ने बच्चियों के जीवन में खुशी और आशा की नई किरण जगाई है।