Breaking News

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हुआ अनलॉक

नयी दिल्ली, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट एक सप्ताह बाद अनलॉक कर दिया है।

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित तौर पर दुष्कर्म एवं हत्या की शिकार हुई बच्ची के परिजनों से मुलाकात की थी और उसकी तस्वीरे ट्विटर पर शेयर कर दी थी, जिसके कारण माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर उनके अकाउंट को लॉक कर दिया था।

ट्विटर ने श्री गांधी के साथ ही कांग्रेस के कई अन्य नेताओं का भी अकाउंट लॉक कर दिया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को सोशल मीडिया कंपनी पर तीखा हमला बोला था और ट्विटर के कदम को भारतीय राजनीति में हस्तक्षेप बताया तथा उस पर नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने यूट्यूब पर ‘ट्विटर का खतरनाक खेल’ नाम से एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि ट्विटर एक तटस्थ और उद्देश्यपूर्ण मंच नहीं है और यह ‘सरकार के प्रति वफादार’ है।

श्री गांधी के अलावा ट्विटर ने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा का अकाउंट भी अनलॉक कर दिया है।

श्री खेड़ा ने कहा, ‘‘अगर आप मेरी पोस्ट को हटा सकते थे, तो उसकी जगह आपने मेरे अकाउंट को लॉक क्यों किया? मैंने न तो पोस्ट को हटाया और न ही अपील की, फिर अब आपने मेरे अकाउंट को अनलॉक क्यों किया? आप किसके दबाव में काम कर रहे हैं?’’