Breaking News

अनिल कुंबले ने खुला ये राज, क्यों दिया कोच पद से इस्तीफा

नई दिल्ली, अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा क्यों दिया यह अब कोई राज की बात नहीं रह गई है। सोमवार रात को लंदन  में क्रिकेट सलाहकार समिति  की बैठक में यह साफ हो गया था कि अब कुंबले का कोच पद पर बने रहना मुमकिन नहीं है। लेकिन इसके पीछे एक और खास वजह है जो कि अब सामने आ रही है। कुंबले और कोहली के बीच की खाई को गहरा करने में भारतीय खिलाड़ियों ने भी अहम भूमिका निभाई।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, “भारतीय क्रिकेट बोर्ड  पुष्टि करता है अनिल कुंबले ने भारतीय सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच पद के तौर पर अपनी सेवायें समाप्त करने का फैसला किया है.” इसमें कहा गया है, ”क्रिकेट सलाहकार समिति  ने हालांकि मुख्य कोच के रूप में उनका कार्यकाल बढ़ाने का पक्ष लिया था, लेकिन अनिल कुंबले ने कोच के रूप में नहीं बने रहने का फैसला किया.”

अनिल कुंबले टीम चयन का भी अहम हिस्सा बनना चाहते थे और माना जा रहा है कि उन्होंने सुझाव दिया था कि कप्तान और कोच को टीम चुनने का अधिकार होना चाहिए, जबकि इस समय चयन समिति टीम चुनने के लिए कप्तान और कोच की सलाह ज़रूर लेती है, लेकिन उनकी राय मानने के लिए समिति बाध्य नहीं है, यानी कप्तान और कोच को चयन के दौरान वोट करने का अधिकार नहीं है.
अनिल कुंबले बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारियों से किसी भी तरह की चर्चा नहीं करते थे, और वह अपने सुझाव लेकर सीधे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति के पास जाया करते थे.इतना ही नहीं, बोर्ड के कुछ अधिकारियों को लगता है कि जब पिछले साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढा समिति के लोग अनिल कुंबले से मिले थे, तो बीसीसीआई के खिलाफ सबसे ज़्यादा टिप्पणियां करने वाले वही थे और उन्हीं की सिफारिशों का नतीजा है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के खिलाफ सख्त फैसला लिया…