सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कुतुब शेर क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को अन्तरराज्यीय वाहन चोरी गिराेह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा ने बताया कि इकराम उर्फ काला, मुंतजिर एवं आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से दिल्ली, उत्तराखण्ड, हरियाणा व सहारनपुर से चोरी हुई 08 मोटर साइकिल व एक स्कूटर और दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई हैं।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध कुतुबशेर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां इन्हें पुलिस हिरासत में भेजने की मांग की जायेगी।