Breaking News

अपराध रोकने में अत्याधुनिक तकनीक की मदद ले पुलिस : मुख्यमंत्री योगी

मुरादाबाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से अपराधों पर काबू पाने के लिये अधिक से अधिक अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की जरूरत पर बल दिया है।

योगी ने सोमवार को यहां स्थित डा.बी आर आम्बेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी के बैच को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों से जनता के प्रति कठोर रवैया अपनाने के बजाय विनम्रता से पेश आने आह्वान किया जिससे पीड़ित पक्षकारों को न्याय दिलाया जा सके।

पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने ईमानदारी और अनुशासन का पालन करने की नसीहत देते हुये कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रह चाहिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अत्याधुनिक तकनीक की मदद से ही अपराध को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के काम को तकनीक की मदद से सुगम बनाने के लिये ही लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य फॉरेंसिक साइंस संस्थान की स्थापना की जा रही है।

इससे पहले योगी ने पुलिस अकादमी के मैदान में पासिंग आउट परेड की सलामी के बाद 72 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इनमें 17 महिला डिप्टी एसपी भी शामिल हैं।