अब्बास अंसारी की पत्नी निखत तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

चित्रकूट, मनी लाड्रिंग के आरोप में कासगंज जेल में निरूद्ध सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी को भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजने के आदेश दिये हैं।

न्याय विभाग के सूत्रों ने बताया कि लखनऊ की विशेष अदालत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये चित्रकूट जेल में बंद निखत अंसारी मामले की सुनवाई की और निखत को तीन दिन और उसके ड्राइवर नियाज़ को पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में देने के आदेश दिए है।

उन्होने शुक्रवार सुबह दस बजे पुलिस दोनों को जेल से अपनी कस्टडी में लेगी। विधायक पति अब्बास अंसारी से बीते दिनों गैर कानूनी तरीके से जेल में मुलाकात करने के दौरान निखत की गिरफ्तारी हुई थी। निखत चित्रकूट जेल में और उसका विधायक पति अब्बास कासगंज जेल में बंद है।