Breaking News

अब्बास अंसारी जेल प्रकरण का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम सम्मानित

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश में चित्रकूट की जिला जेल में बाहुबली विधायक अब्बास अंसारी से अवैध रूप से मिलने आयी पत्नी निकहत अंसारी के मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को मंगलवार को पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया है।

जिले की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा और जेल चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह को लखनऊ में प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस दल ने पिछले सप्ताह चित्रकूट की रगौली जेल में मध्य रात्रि के करीब छापा मारा था और माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र एवं सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को अवैध रूप से निकहत अंसारी के साथ पाया था। बाद में निकहत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।