मुंबई, पर्सनल लोन के लिए बैंकों के चक्कर से छुट्टी पाने का समय आ गया है. भारत का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक आपको एटीएम से पर्सनल लोन देगा. जिस आसानी से आप डेबिट कार्ड की मदद से एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं, उतनी ही आसानी से आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा.
एसबीआई ने देशभर के 50 हजार एटीएम पर ही पर्सनल लोन आवेदन करने की सुविधा शुरू की है.एटीएम से पर्सनल लोन की सुविधा एचडीएफसी पहले ही शुरू कर चुकी है. एचडीएफसी बैंक यह सेवा उन लोगों को भी देती है जो उसके कस्टमर नहीं हैं.
एसबीआई के एटीएम से पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिये एसबीआई डेबिट कार्ड लेकर एटीएम में जाएं. डेबिट कार्ड स्वाइप करने पर स्क्रीन पर पर्सनल लोन का आप्शन आएगा.पर्सनल लोन का आप्शन क्लिक करते ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.कुछ क्षणों मे, पर्सनल लोन आपके खाते में आ जाएगा. छोटी रकम के लिए आप एटीएम से पर्सनल लोन के लिये अप्लाई कर सकतें हैं. यह सुविधा बैंक उन्हीं कस्टमर को देगी जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा.