अब खुलेगा, मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस यानि आनंद का मंत्रालय

ministry of happinesss1भोपाल ,मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस (आनंद का मंत्रालय) के जरिये लोगों के जीवन से तनाव दूर करने एवं उन्हें आनंद में रहने के उपाय बताये जाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस (आनंद का मंत्रालय) खोलेंगे। भूटान के हैप्पीनेस इंडेक्स मॉडल से प्रेरित होकर शिवराज सिंह चौहान ने  मिनिस्ट्री ऑफ हैप्पीनेस (आनंद का मंत्रालय) बनाने की घोषणा की है। इसके जरिये लोगों के जीवन से तनाव दूर करने एवं उन्हें आनंद में रहने के उपाय बताये जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कहा, ‘मनुष्य के जीवन में सिर्फ भौतिक खुशहाली और समृद्धि से आनंद नहीं आ सकता। हैप्पीनेस मंत्रालय का मकसद लोगों को निराशा में आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकना है, ताकि समाज में सकारात्मकता बनी रहे।’

मुख्यमंत्री ने बताया, ‘हैप्पीनेस मंत्रालय बनाने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा। मुझे इसकी प्रेरणा भूटान से मिली। भूटान नरेश ने 1970 के दशक में भूटान में हैप्पीनेस इंडेक्स की अवधारणा को लागू किया था।’

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की खुशहाली का आकलन केवल भौतिक विकास से नहीं किया जा सकता। इसलिये इस मंत्रालय का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की अगली बैठक में हैप्पीनेस मंत्रालय के गठन के प्रस्ताव को पारित कर दिया जायेगा।

भाषा

Related Articles

Back to top button