लखनऊ, पॉलीथिन के प्रयोग को पूरी तरह से खत्म करने के लिये सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगने के कारण शहर में दूध की बिक्री भी अब पॉलीथिन की पैकिंग में नहीं हो सकेगी। इनकी जगह एटीएम की तर्ज पर मिल्क वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी और चरणबद्ध तरीके से पॉलीथिन पैकिंग को खत्म किया जाएगा।
लखनऊ के डीएम राजशेखर के मुताबिक दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को प्रमुख जगहों पर एमवीएम लगाने के लिए कहा गया है। कंपनियों से बात कर इसके लिए प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। इन मशीनों की मदद से चरणबद्ध तरीके से पॉलीथिन पैकिंग को खत्म किया जाना है।
पॉलीथिन पैक को हतोत्साहित करने के लिए जरूरी होने पर ग्राहकों पर कंपनियों के माध्यम से पॉलीथिन शुल्क लगाया जा सकता है। वहीं अभी पॉली पैकिंग में उपयोग हो रही पॉलीथिन को उपयोग के बाद नजदीकी कलेक्शन पॉइंट पर जमा करने पर टैक्स की राशि वापस करने के प्रावधान पर भी विचार किया जा रहा है।