अब भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं गायक जेन मलिक

लंदन, गायक जेन मलिक ने अपने कई अन्य संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। ऐसी खबरे हैं कि वह अब भी चिंता व घबराहट से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वह प्रस्तुति नहीं दे पा रहे हैं। पिछले साल वह संगीत महोत्सव समरटाइम बॉल तका हिस्सा नहीं बने थे। बाद में खुलासा हुआ कि तनाव व घबराहट के चलते वह नदारद रहे।
पॉप बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सदस्य ने पहले तैयार होने के बाद फिर से जापान में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए। कई कारण बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक के अनुसार रिकॉडिंग शेड्यूल में बदलाव होना और अपने पहले वर्ल्ड टूर की तैयारी में मलिक का व्यस्त होना इसका कारण है। एक सूत्र के मुताबिक, अगर वह कभी नहीं प्रस्तुति देते हैं, तो उनका सोलो करियर ढलान पर जाएगा। वन डायरेक्शन बैंड से अलग होने के कुछ समय बाद ही मलिक ने अपना पहला एकल गीत पिलो टॉक रिलीज कर दिया था।