कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करने का कोई भी तरीका छोड़ना नहीं चाहती हैं और अब उन्होंने इस क्रम में कलम उठा ली है। बनर्जी ने प्रधानमंत्री पर वार करते हुए 18 पंक्तियों की एक कविता लिखी है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है। यह पहला मौका है जब उन्होंने हस्तलिखित कविता ट्विटर पर डाली है।
उन्होंने चाबी शीर्षक की अपनी कविता में लोकतंत्र की दुर्दशा की दुहाई देते हुए इसे बचाकर रखने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने परोक्ष रूप पर श्री मोदी पर वार करते हुए लिखा है वर्तमान शासन ने सबकी जुबान बंद कर दी और लोकतंत्र ष्शर्मनाकष् स्थिति में पहुंच गया है। लोकतंत्र पर प्रहार करने का रवैया एक दिन घातक सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों की ओर दिल्ली में धरना देने के लिए रवाना होने से पहले यह कविता लिखी है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में काेलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पहुंची केन्द्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों की एक टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस घटना को लेकर केन्द्र और राज्य सरकारें आमने.सामने आ गयी थीं।