लंदन, पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जॉन मैक्नरो और मौजूदा महिला टेनिस दिग्गज अमेरिका की सेरेना विलियम्स के बीच विवाद दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद को और तूल देते हुए मैक्नरो ने महिला और पुरुष खिलाड़ियों के बीच टेनिस मैच का प्रस्ताव रखा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सात बार के ग्रैंड स्लैम विजेता मैक्नरो ने कहा, सेरेना बेशक महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हों, लेकिन पुरुषों के सामने वह दोयम दर्जे की साबित होंगी।
मैक्नरो ने इससे पहले कहा था कि अगर सेरेना पुरुष वर्ग में टेनिस खेलती हैं तो वह 700वें स्थान पर रहेंगी। जिसके जवाब में सेरेना ने मैक्नरो से कहा था कि वह उनकी निजता का सम्मान करें। इसके बाद अब मैक्नरो और आगे बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा है, मेरे पास इस विवाद का निराकरण है। महिला और पुरुष दोनों साथ खेल सकते हैं। इसके बाद हमें कुछ सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैं निश्चित हूं कि पुरुष इसमें आगे निकलेंगे। पुरुष वर्ग में 701वीं विश्व वरीयता प्राप्त रुस के दिमित्रि तुर्सुनोव ने कहा था कि वह सेरेना को आसानी से हरा सकते हैं।
उन्होंने कहा था, मैं उम्मीद करता हूं कि मैं सेरेना के खिलाफ जीत सकता हूं। उन्होंने मैक्नरो की टिप्पणी के बारे में कहा था, मैं नहीं मानता कि मैक्नरो महिला टेनिस को कमतर आंकते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि पुरुष आमतौर पर महिलाओं से ज्यादा मजबूत होते हैं। सेरेना ने ट्विटर पर जॉन को जवाब देते हुए लिखा था, जॉन, मैं आपका सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे अपनी टिप्पणियों से दूर रखें, जो तथ्यों पर आधारित न हों। सेरेना ने कहा, मैंने किसी भी खिलाड़ी की रैंक के साथ कोई मजाक नहीं किया और न ही मेरे पास इसके लिए समय है। मैं गर्भवती हूं। कृपया, मेरा व मेरी निजता का सम्मान करें।