चेन्नई, अमेरिका में लगभग दो महीने की छुट्टियां मनाने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत इस माह अपनी आगामी तमिल फिल्म 2.0 की शूटिंग शुरू कर देंगे। यह फिल्म एक वैज्ञानिक कल्पना पर आधारित होगी। रजनीकांत से जुड़े एक सूत्र ने बताया, रजनीकांत सर पूरी तरह से फिट हैं और वह इस महीने के अंत तक शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म के निर्माताओं ने इस सप्ताहांत रजनीकांत से उनके घर पर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने निर्माताओं से कहा कि वह अब बेहतर महसूस कर रहे हैं और वह जल्द ही टीम के साथ शामिल हो जाएंगे। रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ अमेरिका में लंबी छुट्टी बिताने के बाद 24 जुलाई को वापस लौटे हैं। रजनीकांत की छुट्टियों को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वह एक डिटॉक्सीफिकेशन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, यह भी खबर थी कि उन्होंने एक दौरान ऑपरेशन भी करवाया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई। फिल्मकार एस. शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म 2.0 साल 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म एंथिरन की सीक्वल है।