मुंबई, अब सोशल साइट्स के जरिए आयकर अधिकारी आपकी कमाई पर नजर रखेंगे। अगर आप कोई नई कार खरीदते हैं या विदेश यात्रा की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट करते हैं तो आप को अब सतर्क रहना होगा। आयकर अधिकारी टैक्स के आंकलन के लिए सोशल साइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि इस संबंध में किसी तरह का औपचारिक आदेश नहीं है।
आयकर अधिकारियों का कहना है कि सोशल साइट्स पर पोस्ट किए फोटो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होते हैं। लिहाजा किसी को परेशान करने का प्रश्न ही नहीं है। कर आंकलन के लिए किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जाता है। बल्कि करदाताओं से सवाल किए जाते हैं। कर संबधी मामलों से जुडे एक विशेषज्ञ ने बताया कि अगर किसी वित्तीय वर्ष के लिए आप अपनी आय का आंकलन कर आयकर विभाग को जानकारी देते हैं। और उस वित्तीय वर्ष में आपकी आय आंकलन से ज्यादा हो रही है तो उस संबंध में सवाल जवाब किया जाएगा।
मसलन आप ने कोई कार खरीदी या विदेश यात्रा की फोटो का सोशल साइट्स पर डालते हैं। तो आप को अपने आय के बारे में जानकारी देनी होगी। जिसका मिलान आप के शपथ पत्र से की जाएगी। आयकर अधिकारियों के इस कदम को लोग विरोध भी कर रहे हैं। सनदी लेखाकारों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से आम करदाताओं की जिंदगी में तांकझांक होगी। लोगों का कहना है कि टैक्स वसूलने के नाम पर आयकर विभाग से पहले से ही दिक्कतों का सामना करना पडता है। अब सोशल साइट्स के जरिए और मुश्किलें बढ़ेंगी।