अब स्टेशनों पर जमा कर सकेंगे फोन का बिल और हाउस टैक्स…
November 15, 2018
नई दिल्ली, अब स्टेशनों पर फोन का बिल और हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे.मेट्रो स्टेशन पर लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए लखनऊ मेट्रो काउंटर पर सुविधाएं भी बढ़ाएगा। वर्तमान में सिर्फ आठ मेट्रो स्टेशन पर गृहकर व बीएसएनएल के बिल जमा कर सकते हैं, फरवरी 2019 से यह सुविधा चौधरी चरण सिंह से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक मिलेगी। इससे लाखों लोगों को ई-सुविधा केंद्र व कस्टमर केयर सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अभी नौकरी पेशा वालों को छुट्टी का इंतजार करना पड़ता है, फिर वह बिजली, फोन व मोबाइल का बिल जमा करते हैं। अब मेट्रो से आफिस जाते वक्त दो मिनट में यह काम भी निपटा सकेंगे। इसका सबसे ज्यादा लाभ सचिवालय, हजरतगंज, लखनऊ विश्वविद्यालय, बादशाह नगर, आरएस मिश्रा, चारबाग, चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, आलमबाग बस अड्डे पर यात्री उठा सकेंगे।
नार्थ साउथ कॉरिडोर के अंतर्गत बीस मेट्रो स्टेशन हैं। गृहकर जमा करने वालों को या तो जोनल कार्यालय जाना पड़ता है या फिर ई-सुविधा केंद्र। अब उनके सामने मेट्रो स्टेशन का विकल्प रहेगा। मेट्रो के गो स्मार्ट कार्ड का लाभ उठाते हुए वह काउंटर व सेल्फ भी बिल जमा कर सकेंगे।